डॉ० अमित चौधरी ने बनाया पीपल के पत्ते की झिल्ली पर भगवान श्री कृष्ण का चित्र

 गाज़ियाबाद।  मोदीनगर के निकट शेरपुर गांव निवासी डॉ० अमित चौधरी ने पीपल के पत्ते की झिल्ली पर भगवान श्री कृष्ण का चित्र बनाकर जन्माष्टमी के पर्व पर श्री कृष्ण को समर्पित किया है। डॉ० अमित चौधरी ने पीपल के पत्ते की झिल्ली निकालकर उस पर फैब्रिक कलर की सहायता से भगवान श्री कृष्ण का चित्र बनाया है।

 चित्र में भगवान श्री कृष्ण बांसुरी बजा रहे हैं तथा गौ माता उनकेसाथ खड़ी होकर बांसुरी की धुन को ध्यान मग्न होकर सुन रही है तथा हरे पेड़ों की छटा जंगल का आभास करा रही हैं कि भगवान श्री कृष्ण जंगल में गौ माता को चराते हुए मुरली बजा रहे हैं। उसके अलावा डॉ अमित चौधरी वे चावल, सरसों, राजमा, चने के दानों पर भी पेंटिंग बना चुके हैं व लिखने वाली चाक पर भी नीडल की सहायता से विभिन्न प्रकार की मूर्ति बना चुके हैं। इनके इन चित्रों की प्रदर्शनी देश के विभिन्न हिस्सों में लग चुकी हैं। तथा विभिन्न संस्थाओं की तरफ से डॉ० अमित चौधरी को इनकी इस अनोखी कला के लिए पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

 डॉ० आर० ए० अग्रवाल के निर्देशन मैं पी० एच० डी कर चुके डॉ० अमित चौधरी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। डॉ अमित चौधरी अब तक विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक चित्रण मधुबनी व वरली लोक कला व सामाजिक दृश्यों पर चित्रकारी कर चुके हैं। तथा अपने चित्रो के द्वारा समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया है वर्तमान में डॉक्टर अमित चौधरी श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कार्यरत है तथा  छात्र-व छात्राओं कला के गुण  विकसित कर कला की नई पीढ़ी को विकसित करने में प्रयत्नशील है व एन० सी० सी० ऑफिसर के पद पर रहते हुए एन० सी० सी० केडीट में देश सेवा के लिए जोश व जज्बा विकसित कर रहे हैं।