विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति की बैठक भगवान वेद मंदिर में आयोजित

 गाज़ियाबाद। विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति के अंतरंग सभा की बैठक भगवान वेद मंदिर, हिंडन घाट में ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना मंत्र के साथ शुरू हुई।

सभा की अध्यक्षता बल्लभगढ़, हरियाणा से आए श्री हरिराम पांचाल जी ने की। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड जैसी आपदा से लड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सभी को इसके बचाव के लिए शिक्षा दी जानी चाहिए। इस वर्ष अच्छे नंबर लाकर पास होने वालों बच्चों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए।  

सभा में बल्लभगढ़ व फरीदाबाद से श्री हरिराम पांचाल, श्री रामछैल पांचाल, श्री विनोद सिवाल, रोहिताश पांचाल, सुभाष पांचाल,  गाजियाबाद से श्री कैप्टन चंद्रपाल, श्री बालेश्वर सोलंकी, श्री रोहतास सोलंकी, श्री राजेश्वर सोलंकी, श्री नरेंद्र पांचाल, श्री सुधीर पांचाल विश्वकर्मा, श्री सुनील पांचाल, श्री राजकुमार शर्मा, श्री प्रदीप सोलंकी, श्रीमती निधि विश्वकर्मा, श्रीमती प्रेरणा सोलंकी, श्रीमती बबिता धीमान, श्री अशोक धीमान, श्री यशपाल धीमान, श्री हरिपाल पांचाल, श्री प्रदीप पांचाल, श्री गोविंद पांचाल, श्री सुखपाल सिंह विश्वकर्मा, श्री प्रताप पांचाल  व समाज के अन्य सेवकों की उपस्थिति रही।