नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया

 गाज़ियाबाद। नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित द योगशाला एक्सपो  25-27 अगस्त 2021 के समापन सत्र में भारत सरकार के राज्य मंत्री  माननीय बी एल वर्मा जी ने लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।  ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय हेल्थ ऐण्ड वेलनेस रहा जिसमें 12 राज्यों के 200 सौ से ज्यादा प्रतियोगियो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

 पेंटिंग प्रतियोगिता की सराहना करते हुए माननीय मंत्री बी एल वर्मा ने इस आयोजन के लिए नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा की सराहना करते हुए नार्थ ईस्ट में भी इस तरह के आयोजन करने की अपील की गयी। 

लाईव पेंटिंग प्रियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिल्ली के मोहित चौपडा़ दूसरा पुरस्कार गाजियाबाद की बेटी सोनल गर्ग को व तीसरा पुरस्कार दिल्ली की ही गरिमा रावल को मिला । 

इस पेंटिंग प्रतियोगिता के ज्यूरी मेंबर दीप्तो नारायण चट्टोपाध्याय सर का का कहना है कि सभी प्रतियोगियों ने बहुत सुन्दर रचना की इसका चुनाव करना बहुत कठिन रहा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति आर्टिस्ट द्वारा की गयी। 

इस पेंटिंग प्रतियोगिता के संजोजक पंकज त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि नमो गंगे ट्रस्ट कला के प्रचार प्रसार में लगातार कार्य करने वाली प्रमुख संस्था है जो कि देश के एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों  के बीच इस तरह की प्रतियोगिताएं कराता रहा है। 

संस्था के चेयरमैन ने इस पांचवे संस्करण की सफलता के लिए सभी सहयोगियों के प्रतिआभार प्रकट किया।