गाजियाबाद। सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी के निर्देशानुसार मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 15 अगस्त रविवार को प्रातः 8:30 बजे ,75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माता राजेश्वरी आश्रम में ध्वजारोहण किया गया।
साथ ही श्री सुयश रावत जी के पावन जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी श्रृंखला में छोटे-छोटे बच्चों ने वन्दे मातरम गीत गाया व साध्वी दीपांजली बाईजी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस व समाजसेवी श्री सुयश रावत जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देकर सभी को लड्डूओं का प्रशाद वितरण किया। जिसमें कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मानव सेवा दल के कार्यकर्ता व यूथ टीम के वोलिएन्ट्र्स ने प्रोग्राम को सफल बनाने में सेवा कर सहयोग किया।