ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल पर अभिभावको का धरना

 गाज़ियाबाद।  सेक्टर 23 ,संजय नगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासन्देश का उलघ्न कर फीस वृद्धि करने और परीक्षा से पहले ऑन लाइन  क्लास बन्द करने के कारण आज स्कूल के अभिभावको द्वारा स्कूल के गेट पर धरना दिया गया।

  पेरेंट्स का कहना है कि कोरोना के कारण वैसे ही सभी की आर्थिक हालत खराब है।   प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा सत्र 2021/22 में फीस वृद्धि पर रोक लगाई हुई है, उसके बाद भी स्कूल ने मेंटिनेंस चार्ज को ट्यूशन फीस में जोड़कर फीस वृद्धि कर दी है।  सोमवार से बच्चों की परीक्षा है पेरेंट्स पर फीस जमा करने के दबाब बनाने की रणनीति के तहत बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद कर दी गई है, जो सरासर अन्याय है।  पेरेंट्स किसी भी हालत में बढ़ी हुई फीस नही देगे।  पेरेंट्स द्वारा इसकीं शिकायत  गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से की गई जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक से फोन पर वार्ता की और पत्र के माध्य्म  से अवगत कराया।  जीपीए के उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है कि शिकायत का तत्काल सज्ञान लेते हुये बच्चों की ऑन लाइन क्लास तत्काल शरू कराई जाए एवम फीस के मुद्दे का  शीघ्र से शीघ्र निवारण करते हुये छात्र / छत्राओ की परीक्षा सोमवार को सुनिश्चित कराई जाये।  वही पेरेंट्स ने कहा कि स्कूल द्वारा फीस वृद्धि वापस नही ली गई और सोमवार को बच्चों की परीक्षा रोकी गई तो  स्कूल पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।  मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अजय शर्मा जनशक्ति एक आवाज के संस्थापक हरीश शर्मा  नरेंद्र पंडित जी शमशाद  ,योगेश कौशिक जी निखिल , सरिता ,कमला ,उषा लक्ष्मी , अनु लीना शुभम , कला फरहीन ,दया ,हेमा शमशाद ,डॉ आशीष श्रीवास्तव , सत्येन्द्र सत्संगी आदि अभिभावक शामिल रहे ।