गाज़ियाबाद। प्रेमपूरी आश्रम में महात्मा श्री जतनानन्द जी (प्रेमपूरी आश्रम प्रभारी) की अध्यक्षता में मानव सेवादल की साहिबाबाद टोली, मानव उत्थान सेवा समिति की शाखा आश्रम विभाग एवम यूथ की जॉइंट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कोविंद प्रोटोकॉल के तहत हुआ। जिसमें गाजियाबाद जिला के जिला प्रमुख श्री रामकुमार जी एवम जिला संयोजक श्री पवन कुमार जी ने आकर सभी स्वयंसेवक एवम स्वयमसेविकाओ को प्रशिक्षण दिया। पहले जिला प्रमुख श्री रामकुमार जी का स्वागत साहिबाबाद टोली के टोलीनायक श्री बजरंगी गुप्ता जी ने किया। और जिला संयोजक श्री पवन कुमार जी का स्वागत टीला जावली खण्ड के प्रधान श्री गोविंद सहाय जी ने किया। सबसे पहले सभी खण्ड प्रधानो ने अपना और अपने खण्ड का परिचय एवम विवरण सभी के समक्ष किया ।उसके बाद प्रशिक्षण की कार्यवाही शुरू हुई।
प्रशिक्षण में एक नई घोषणा की गई की जो भी मानव सेवादल, शाखा कार्यकर्ता एवम यूथ पूरे महीने अच्छी सेवा ( निश्चित पैरामीटर के तहत) करेंगे उनको मासिक मीटिंग में सम्मानित पूजनीय महात्मा जी द्वारा किया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर अच्छा रहा। बहुत कुछ सभी को नया सीखने को मिला।प्रशिक्षण शिविर में आने के लिए सभी को धन्यवाद कहकर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।