अलीगढ़। 75वें स्वतंत्रता दिवस समाजसेवी श्री सुयश रावत जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में 2 से 15 अगस्त तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में चल रहे 'वृक्षारोपण अभियान' के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मानव उत्थान सेवा समिति शाखा अलीगढ़ के तत्वावधान में मानव सेवा दल व शाखा आश्रम विभाग के मिशन एजुकेशन टीम के सदस्यों द्वारा अलीगढ़ आश्रम की प्रभारी महात्मा भद्रेश्वरी बाईजी एवं आत्रेय बाईजी के दिशा निर्देश व मिशन एजुकेशन टीम की उपस्थिति में श्री हंस ज्ञान मंदिर गुलर रोड, अलीगढ़-30 छायादार व फलदार पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर बहन ललिता व मानव सेवा दल के स्वयंसेवक व आश्रम कार्यकर्ता जितेंद्र अग्रवाल, योगी ठाकुर ,भोले, रंजन, वीरेंद्र शर्मा, मनु प्रताप, राहुल वार्ष्णेय, शिवम गोयल, विकास, हिमांशु, कश्यप, मीनाक्षी, स्वाति, सपना, निरंजन आदि सदस्य मौजूद रहे।