मानव धर्म मन्दिर (आश्रम) द्वारा मेरठ कपसाढ़ गांव में 50 पेड़ लगाये

मेरठ। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सुविख्यात वशिष्ठ समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से   अगस्त माह में सम्पूर्ण भारत वर्ष में चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत शाखा मेरठ जिले के गांव कपसाढ़ में अमरुद, आम, नीबू, जामुन फलदार पौधे सहित नीम, पीपल, ओर शीशम के पेड़ करीब 50 वृक्षों का रोपण कार्ये किया गया। तथा मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत मानव सेवा दल के पध-आधिकारी व स्वंम सेवक ओर बच्चों ने मिलजुलकर पेड़ पौधे लगाये।

जिसमें नेपाल सिंह व कुंवरपाल जी व रनसिंह जी व ओमवीर जी व मुकुल और अभिषेक सभी ने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग किया सभी सदस्यों ने सहयोग करके कार्येक्रम को सफल बनाया।