उदयपुर। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में चौबीस साल के एक युवक की शादी सात साल की एक बच्ची से कराए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने दूल्हे, पंडित सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। कपासन थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि बच्ची से शादी कराए जाने के मामले में राजसमंद जिले के सरदारगढ़ निवासी दूल्हा राकेश (24) पुत्र हीरालाल माली, उसके बड़े भाई उदयराम माली, भूपालसागर निवासी पंडित बसंतीलाल पुत्र प्रेम शंकर ब्राह्मण, टीम ने कपासन निवासी एजेंट कालूराम पुत्र माधव तेली और उसकी पत्नी राधा देवी और भूपालसागर निवासी कैलाश पुत्र बंशीलाल भाट को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया गया। कोर्च के निर्देश के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इन लोगों ने सात साल की एक बच्ची का अपहरण कर उसकी शादी 24 वर्षीय युवक राकेश माली से करा दी थी।
सात साल की बच्ची की 24 साल के युवक से करा दी शादी