सफल अधिवक्ता के रुप में व्यावसायिक एवं नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दें - डा0 सुब्रमण्यम स्वामी

 गाज़ियाबाद। सुब्रमण्यम रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ लॉ, राजनगर एक्सटेंशन मोरटा में  Convocation-21 को कोविड नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए संस्थान के सभागार में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सी0ए0 के0 सम्पत ने की तथा मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री एवम् माननीय सांसद-डा0 सुब्रामन्यन स्वामी रहे। विशिष्ट अतिथितियों में माननीय श्री अतुल गर्ग, राज्य मंत्री (चिकित्सा एव स्वास्थ्य मन्त्रालय) उ0 प्र0 सरकार, स्कूल ऑफ सोसल साइन्सेज दिल्ली विश्वविद्यालय इकानॉमिक्स के डीन- प्रो0 सुरेंद्र कुमार, बार काउन्सिल ऑफ दिल्ली के सदस्य एडवोकेट कुमार मुकेश, दिल्ली स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स के प्रोफेसर परमजीत, वीर रस के राष्ट्रीय कवि- डा0 अर्जुन सिह शिसोदिया, एम.एम.एच. कालेज गाजियाबाद के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष- डा0 पंकज त्यागी आदि प्रमुख रहे है। सभी सम्मानित अतिथियां को संस्थान का स्मृतिचिह्न, तुलसी का पौधा एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित अतिथियों में आदरणीय श्रीमती माया गोयल, श्रीमती अल्का गोयल, सी0ए0 अक्षय गोयल, एडवोकेट अमन गोयल आदि प्रमुख रहे। समारोह का शुभारम संस्थान के संस्थपक एवम् चेयरमैन परम श्रद्वेय श्री एस0सी0 गोयल, अध्यक्ष रिलायबल इन्स्टीट्यूट-सी0ए0 जितेन्द्र गोयल, अध्यक्ष रिलायबल सोसाईटी-सी0ए0 अनुज गोयल एवं निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल तथा सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके मॉ सरस्वती की वन्दना से किया गया।

तदुपरान्त रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सी0ए0 अनुज गोयल ने संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। समारोह में सम्मानित अतिथियों द्वारा एलएल0बी0 तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को विधिव्यवसाय के प्रति सर्मपण भावना रखने एवम् अपने दायित्वों को निवर्हन करने की शपथ दिलायी गई एवं उन्हें उपाधि प्रदान की गई। इस समारोह में संस्थान के एलएल0बी0 2019 के तृतीय वर्ष मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थी रिचा गुप्ता, प्रभाकर गनेरीवाला, प्रसन्ना कुमार सिह व एलएल0बी0 2020 के तृतीय वर्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थी क्रमशः रोहित सेठी, प्रीतीमान, वासु गर्ग को प्रमाण पत्र एव स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त एलएल0बी0 2020 के छटवें सेमस्टर में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा भारती गोयल को भी स्मृतिचिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर एलएल0बी0 प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित विधाथियों तथा पूर्व वषों में विधि की उपाधि प्राप्त पूर्व विधाथियों को भी आमन्त्रित किया गया था। संस्थान के पूर्व विधाथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा दिए जा रहे विशेष योगदान के लिए उन्हें स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। माननीय राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग जी ने अपने सम्बोधन में कानून के प्रति आस्था को देशहित में विशेष दर्जा देने व अनुपयोगी कानूनों के निरस्त करने हेतु नव डिग्री धारक विधार्थियों से अपना योगदान सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डा0 सुब्रामन्यन स्वामी जी ने छात्र/छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि अधिवक्ता के रुप मे अपने दायित्वों एवं कर्त्तव्यों का पूर्ण पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता से निर्वहन करें एवं अपने व्यवसाय के प्रति पूर्णतः समर्पित रहते हुए गरीबों वंचितों एवं असहाय व्यक्तियों को सुलभ एवं सरल न्याय उपलब्ध करायें तथा एक सफल अधिवक्ता के रुप में व्यावसायिक एवं नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दें। सी0ए0 जितेन्द्र गोयल ने अपने सम्बोधन में विधि के छात्र/छात्राओं को कानून की गहराईयों से प्रभावी रुप से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप सभी विधि की विभिन्न धाराओं का गहनता से अध्ययन करें ताकि आप प्रभावी रुप से पूर्ण दृढता से उनकी प्रस्तुति कर सकें। आप अपने व्यवसाय के प्रति पूर्ण कर्त्तव्यनिष्ठ एवं प्रतिबद्व रहें तथा व्यवसाय के माध्यम से समाज में ऐसे नैतिक मूल्यों की स्थापना करें जिससे न्याय में और अधिक सहजता, सरलता एवं पारदर्शिता का समावेश हो सके। समारोह में उपस्थित सम्मानित अतिथियों प्रोफेसर श्री सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 परम जीत एडवोकेट कुमार मुकेश, डा0 पंकज त्यागी ने भी विधि उपाधि प्राप्त छात्रों को अपनी शुभाषीश व आर्शीवचन प्रदान करते हुए उन्हे अपने व्यवसाय के प्रति पूर्ण सजगता, पारदर्शिता एवं कर्मठता हेतु प्रेरित किया वीररस के राष्ट्रीय कवि डा0 अर्जुन सिंह शिशौदिया ने अपनी ओज पूर्ण कविताओं के माध्यम से छात्रो को शुभाषीश प्रेरित की। संस्थान की निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल ने सभी डिग्री धारक विधार्थीयों को उनके सुखद भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएॅ अर्पित की और इस अवसर पर ली गई शपथ को अपने जीवन में पूर्णतया चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया। सी0ए0 अनुज गोयल ने इस अवसर पर बोलते हुए कानून डिग्री धारक व भावी एडवोकेटस से देश की विभिन्न अदालतों में बड़ी संख्या में लम्बित पडे़ केसेज को कम करने में अपना योगदान करना सुनिश्चित करने हेतु आवाहन किया। अन्त में उन्होने सभी आमन्त्रित सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके उपरान्त राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के पूर्व अपर निदेशक-डा0 बी0एस0 यादव द्वारा किया गया।