गाज़ियाबाद।आज चौथे दिन भी वाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट गाजियाबाद में राकेश टिकट को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा धरना जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए वाल्मीकि समाज के नेता अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप चौहान बाल्मीकि ने कहां कि यह बाल्मीकि समाज का अपमान है जिसको किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत के खिलाफ एससी एसटी की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए और तत्काल प्रभाव से उसकी गिरफ्तारी की जाए। ऐसा ना होने की दशा में अभी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन हो रहे हैं। बाल्मीकि समाज का यह आंदोलन देशव्यापी होगा। यहां पर यह भी बताना चाहता हूं कि श्री टिकट के द्वारा बाल्मीकि समाज के कुछ लोगों को खरीद कर उन्हें अपने साथ मिलाने का आरोपी में सार्वजनिक रूप से लगाना चाहता हूं। इस अवसर पर यशपाल पहलवान ने कहा कि बाल्मीकि समाज सदियों से शोषित वंचित समाज है। भारतीय जनता पार्टी ने जो समाज को सम्मान दिया है, वह सम्मान राकेश टिकैत की आंखों में बाल की तरह खड़क रहा था। जिस कारण राकेश टिकैत ने अमित बाल्मीकि पर जानलेवा हमला कराया बाल्मीकि समाज सड़कों पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेगा। कार्यक्रम में वैश्य समाज से श्री अनुराग गर्ग श्री उमेश गर्ग श्री नवनीत गुप्ता ब्राह्मण समाज से श्री राकेश पंडित श्री तरुण शर्मा श्री वंदना पांडे श्रीमती मीना गांधी कश्यप समाज से श्री अनिल कश्यप श्री कलवा कश्यप श्री विनोद कश्यप मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
राकेश टिकट को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों का धरना जारी