गाज़ियाबाद। जीपीए ने गरुकुल स्कूल डासना द्वारा छात्रा के पिता द्वारा फीस जमा न कर पाने के कारण कक्षा -11 से कक्षा -12 में प्रमोट नही करने एवम सी.पी. ए स्कूल ,गोविंदपुरम द्वारा छात्र की ऑन लाइन क्लास रोकने और परीक्षा नही देने की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग ( एनसीपीसीआर ) ,नई दिल्ली से की गई थी। जिसका सज्ञान लेते हुये एनसीपीसीआर के रजिस्ट्रार अनु चौधरी द्वारा जिलाधकारी को शिकायत कर्ता से सीधे वार्ता कर कार्यवाई के लिए पत्र लिखा है। जिले के निजी स्कूलों द्वारा लगातार नये नये हथकंडे अपना बच्चों की ऑन लाइन क्लास बन्द की जा रही है। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जीपीए द्वारा लगातार शासन , प्रशासन एवम शिक्षाधिकारीयो से निजी स्कूलो पर कार्यवाई के लिये शिकायत की जा रही है। लेकिन किसी अदृश्य दबाब के कारण कोई भी अधिकारी निजी स्कूलों पर कार्यवाई की हिम्मत नही दिखा पा रहा है। जिसका फायदा उठा निजी स्कूल अपनी मनमानी पर उतारू है, वही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन भी निजी स्कूलों की मनमानी लूट पर लगाम लगाने और प्रदेश के सरकारी स्कूलो की दशा में सुधार लाने के प्रयास के लिए द्र्ढ संकल्पित है। जीपीए टीम का प्रत्येक सिपाही न्याय मिलने तक चैन से बैठने वाला नही। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग द्वारा शिकायत का तत्काल सज्ञान लेने के लिए आभार जताया है।
राष्ट्रीय बाल सरक्षंण हुआ सख्त जिलाधिकारी को भेजा सी.पी. ए स्कूल पर कार्यवाई के लिए पत्र