गाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर शहीदनगर मेट्रो स्टेशन जो माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा निर्मित है के पास आम लोगो को मिठाई गुलाब जामुन,व मास्क वितरण किया गया,उसके उपरांत पं मनमोहन झा गामा सपा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली गई,साइकिल रैली को पूर्व महानगर अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी एवं सपा पार्षद दल नेता हाजी मो कल्लन ने समाजवादी झंडा दिखा रवाना किया ,कार्यक्रम का संयोजन सत्तार मलिक, महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,युवा नेता समीर मंसूरी, अजीम मंसूरी ने किया। साइकिल रैली शहीदनगर मेट्रो स्टेशन से प्रारंभ हो आराधना,राजबाग,जनकपुरी,शालीमार गार्डन, गणेशपुरी,शहीदनगर वार्ड 90,वार्ड 82,होते हुए वार्ड 34 शहीदनगर प्रथम सी ब्लॉक स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। समापन के दौरान,पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि सपा मुखिया बाल्यकाल से ही ओजस्वी विचार के धनी रहे है।उत्तरप्रदेश के सबसे कम उम्र 38 वर्ष की उम्र में मुख्यमंत्री बन सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में विकास की गंगा बहाने का कार्य कर उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश की राह पर लाए, परन्तु अब तो भय भूख,भ्रष्टाचार का चहु ओर बोल बाला है,खासकर अखिलेश यादव जी साहिबाबाद की जनता को मेट्रो, फॉरेस्ट सिटी पार्क,,एलिवेटेड रोड, राजनगर एक्सटेंशन रोड व फ्लाई ओवर,हिंडन पर दो लेन फ्लाई ओवर,हिंडन पर दो लेन फ्लाई ओवर,हिंडन से वसुंधरा को जोड़ने हेतु सड़क,व अंडर पास,साइकिल ट्रैक,इंदिरापुरम व नोएडा में जाने हेतु अंडर पास जैसे अनगिनत विकास कार्य किए,जनता से अपील की विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्यासी को विजयी बना विकास में भागीदार बने।
साइकिल चलाने वालों में मुख्यरूप से गुल मोहमद मंसूरी,परवेज खान,साबिर मलिक,गफ्फार मलिक,पप्पू सिद्दकी,राजू मंसूरी,अमित झा,संतोष झा,भूप झा,प्रकाश झा,मुनाजिर खान,जफर अली,फैयाज सैफी, शाहहबुद्दीन मिरासी,यूसुफ अंसारी,मंटू यादव,जाकिर अब्बासी,अरशद भाई, सुहान मलिक,मुद्दसिर,फईम,बुंदु सैफी, मिकाइल खान,सब्बीर खान,बृजेश सिंह,नबाब इदरीसी, शालू खान,अदीब कमाल मिर्जा,राजू निषाद,आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने साइकिल चला 2022 में अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।