श्री राम चरित मानस कमेटी की एक बैठक आयोजित

गाज़ियाबाद।श्री राम चरित मानस कमेटी की एक बैठक ई ब्लॉक शिवमन्दिर् पर हुई जिसकी अध्यक्षता सुभाष राठौर ने की। बैठक मे किस प्रकार रामलीला के मंचन सुचारू रूप से आयोजित किया जा सकेइस पर चर्चा हुई। इस प्रक्रिया मे समिति के अध्यक्ष रामेश्वर यादव और महामन्त्री विपिन शर्मा आपसी सहमति से चुने गए।अन्य पदाधिकारियो को  चुनने के लिए अध्यक्ष जी को जिम्मेदारी दी गई। अध्यक्ष बनने के बाद रामेश्वर यादव् ने कहा की कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए श्री रामलीला का मंचन होगा। श्री राम चरित मानस रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने रामेश्वर यादव व् महामन्त्री विपिन शर्मा।