गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पावन पर्व के सुअवसर पर सुविख्यात समाज सेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति तत्वावधान में मानव सेवा दल और मिशन मेडिसिन टीम द्वारा दक्षिणी दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्थान एस.डी.एम.सी प्राइमरी स्कूल मोहम्मदपुर नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुरेश कुमार यादव, डॉ अंकिता सिंह त्रिपाठी , डॉ निर्मल सिंह नेगी, डॉ सविता यादव द्वारा वजन जांच, ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच इत्यादि जाँच की गई, साथ ही साथ दवाईयां भी निशुल्क बांटी। इस पुनीत अवसर पर संस्था के वरिष्ठ महात्मा पूज्य श्री हरि संतोषानंद जी मौजूद थे।

 मानव सेवा दल के निर्देशक महोदय वेद प्रकाश शर्मा जी मानव सेवा दल के सचिव महोदय धर्मेंद्र तंवर जी दिल्ली प्रदेश के उपरांत पाल श्री जल सिंह व मानव सेवा दल के सदस्य, मिशन मेडिसिन टीम व शाखा कार्यकर्ताओं ने सराहनीय योगदान दिया। इस शिविर का संचालन मानव सेवा दल के सचिव श्री धर्मेंद्र तंवर जी के निर्देशन में संपन्न हुआ।

शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करायी। वह संस्था की सेवा दल की भर पूर प्रशंसा की। मानव उत्थान सेवा समिति के अंतर्गत मानव सेवा दल समय-समय पर अनेक सेवा कार्य करती आ रही है। इस कोरोना महामारी में भी निशुल्क जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण किया है।