बाल्मीकि समाज ने फूंका किसान नेता राकेश टिकैत का पुतला

गाज़ियाबाद। अमित वाल्मीकि जी के साथ यूपी गेट पर राकेश  टिकैत द्वारा किए गए हमले को लेकर वाल्मीकि समाज में बहुत गुस्सा और रोष है।  उन्होंने आज पटेल मार्ग बाल्मीकि बस्ती मैं टिकट की फोटो जलाकर अपना गुस्सा दिखाया।  वहीं उन्होंने बताया अगर टिकैत को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे भारत में हम प्रदर्शन करेंगे और साथ ही सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे।  वही महिला साथी अंजली महाराज इमेज महिलाओं को लेकर बाल्मीकि बस्तियों में प्रदर्शन किया और यह कहा जो किसानों के नाम पर बैठे हैं, वह किसान नहीं बल्कि कश्मीर के वही पत्थर बाज है।  जिनका हिंदा रोजगार कश्मीर में बंद हो गया अनुसूचित मोर्चा मंत्री आजाद सिंह गहलोत वाल्मीकि ने राकेश  टिकैत को देश का गद्दार बताया।  मौके पर लोकेश मराठा युवा मोर्चा वही तेजेंद्र भाई युवा मोर्चा और वाल्मीकि समाज की महिलाएं और युवा समाजसेवी प्रदीप मचल उपस्थित रहे।