गाज़ियाबाद।मुरादनगर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में एक शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी का शुभारंभ शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एव खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल व नव नियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों को बैज लगाकर व स्टाल पहनाकर स्वागत किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री डा०अनुज त्यागी ने बताया कि विभाग से प्रतिवर्ष शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं।उनका सम्मान प्रतिवर्ष शिक्षक संघ के द्वारा किया जाता रहा है।मार्च माह में पिछले सात वर्षों में सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों के अभिनन्दन का एक भव्य आयोजन मुरादनगर के राज पैलेस में आयोजित किया गया था परन्तु कुछ सेवानिवृत्त शिक्षक उस आयोजन में नहीं आ पाए थे।मुरादनगर शिक्षक संघ द्वारा गोष्ठी के दौरान बचे हुए सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने कहा कि कोविद के कारण पिछले काफी समय से बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं।इन विपरीत परिस्थितियों में शिक्षकों का उत्तरदायित्व और भी बढ़ जाता है।बच्चों से सम्पर्क करना व उन्हें शिक्षा से जोड़ना सबसे बड़ी चुनौती है।प्रदेश के सभी शिक्षक इस चुनौती को स्वीकारते हुए पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।आज सरकार शिक्षा की गुणवत्ता व शिक्षकों के सम्मान के प्रति पूरी तरह सजग है।इस अवसर पर मुरादनगर के नवनियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार को भी शिक्षक संघ द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन निशि रानी शर्मा ने किया।इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल एवम दीपक कुमार,शैक्षिक महासंघ के जिलामहामंत्री कनक सिंह,शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल,मुरादनगर के ब्लॉक अध्यक्ष अमित यादव,लोनी अध्यक्ष मनोज डागर,ब्लाक मंत्री अजय,संयुक्त मंत्री प्रमोद सिरोही,कोषाध्यक्ष,साजिद मलिक,श्रुति,अंजलि, रामकिशोर,सलीम जावेद,शीशपाल, यामीन सिद्दीकी,शालिनी,रुचिका, प्रदीप यादव,संजय शर्मा,अर्चना, मनीला गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय अमीरपुर गढ़ी में किया गया सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनंदन