अमरनाथ यात्रा बहाल कराने के लिए प्रदर्शन

 गाज़ियाबाद l शिव शक्ति सेवादार दिल्ली अमरनाथ यात्रा बहाल करने के लिए किया जंतर मंतर पर प्रदर्शन l

   दिल्ली के सभी भंडारे मिलकर सुबह 11बजे जंतर मंतर पर बाबा अमरनाथ जी यात्रा शुरू करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया l इस अवसर पर श्री शिवशक्ति सेवादार के पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे l