मुख्य विकास अधिकारी स्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

 गाज़ियाबाद।  मुख्य विकास अधिकारी आईएएस स्मिता लाल जी की अध्यक्षता में हुई डिस्टिक लेवल कमेटी की बैठक में सदस्य डीएलसी के रूप में रहना हुआ। 

जहां जिला अधिकारी महोदय आईएएस राकेश कुमार सिंह जी के निर्देशन में समस्त विभाग प्रमुखों से अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज में शिक्षा, तकनीकी शिक्षा अल्पसंख्यको के सशक्तिकरण हेतु केंद्र सरकार की परियोजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के अंतर्गत विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। 

बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रिजवान खान मीर ने वक़्फ संपत्तियों को वक़्फ अधिकारियों की मिलीभगत से खुर्द-बुर्द करने तथा अवैध कब्जे करवाने का आरोप लगाते हुए मांग की वक्फ की समस्त संपत्ति को सूचीबद्ध किया जाए और उनके करंट स्टेटस से जिला प्रशासन तथा डीएलसी सदस्य को अवगत करवाया जाए तथा साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर से लेकर भोपुरा चौराहा तक राजेंद्र नगर शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड सहित जगह जगह जिला गाजियाबाद में लगभग 300 सौ से अधिक अवैध कार वॉशिंग सेंटर लाखों लीटर भूजल का दोहन कर रहे हैं के खिलाफ जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही की मांग की। 

 बड़ा मदरसा ईदगाह पसोंडा में 500 ट्रेनीज का नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाने को लेकर साइट इंस्पेक्शन की मांग की तथा जिला गाजियाबाद के समस्त मदरसो और मस्जिदों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सरकारी खर्चे पर लगाने के लिए सहमति बनी।  जिस पर सीडीओ स्मिता लाल जी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की बैठक में डीएलसी सदस्य पार्षद अभिनव जैन जी उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉक्टर अमृता सिंह जी डीएलसी सदस्य जे. सी अन्नपूर्णा जी तथा संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।