गाज़ियाबाद। पौधा रोपित कर मनाया बेटियों ने पिता का जन्मदिन। डॉक्टर नीलम शर्मा ने कहा कि सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम। उजाला सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने अपने पिता सत्य प्रकाश शर्मा शिक्षाविद के 74 वें जन्मदिन पौधे रोपित कर मनाया पौधारोपण भारत विकास परिषद और उजाला सामाजिक सेवा समिति ने मिलकर किया पौधारोपण अवंतिका में श्री शिव शक्ति काली मंदिर के प्रांगण में हुआ। सभी बेटियों ने मिलकर अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें पौधा गिफ्ट में दिया। समिति सदस्य उषा शर्मा जी ने कहा कि आज हम अपने पिता के जन्मदिन पर जो पौधे लगा रहे हैं कल वह पौधे आने वाली पीढ़ियों को फल फूल छाया देंगे और सब याद रखेंगे पौधारोपण मैं छायादार फूलदार और फलदार वृक्ष जामुन अमरूद बेलपत्र कनेर गूलर गुड़हल आदि केप्लांट्स लगाए गए। सभी ने अपने अपने नाम का पौधा लगाया और पौधों को की देखभाल करने की जिम्मेदारी मंदिर के पंडित जी ने ने ली। इसमें मुख्य रूप से उषा शर्मा भारत विकास परिषद की सदस्य रीना त्यागी, बरखा ,रजनी , वैशाली शर्मा , कोमल शर्मा, मानवी, आदि सभी उपस्थित रहे।
सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम - डॉक्टर नीलम शर्मा