रामभवन हरि संकीर्तन सभा की ओर से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

गाज़ियाबाद। घंटाघर रामलीला मैदान के जानकी भवन में गुअरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।  आयोजन राम भवन हरि संकीर्तन सभा गाजियाबाद की ओर से किया गया।  इस अवसर पर ठाकुर जी के भजन का गायन गाजियाबाद के प्रसिद्ध भजन गायक पंडित जय शंकर शर्मा ने किया।  इन्हें डॉक्टर साहब के नाम से भी जाना जाता है, भजन संध्या लगभग 3 से 4 घंटे चली जिसमें भक्तों ने नाच कर और झूम कर आनंद लिया समिति की तरफ से सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी करी गई।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस्ट्रोलॉजर रामाचार्य उपस्थित रहे अन्य सदस्यों में प्रेमप्रकाश चीनी रविंद्र शर्मा तूलिका गुप्ता अधिश्वर पंडित पान वाले राजकुमार अग्रवाल कविता अग्रवाल ऋषभ अग्रवाल शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।