गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी, एनएच 58, राजनगर एक्सटेंशन, दिल्ली मेरठ रोड, गाजियाबाद के प्र्रांगण में वन महोत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रिलायबल समिति के अध्यक्ष सी0ए0 अनुज गोयल, रिलायबल संस्थान की निदेशिका-श्रीमति पूनम गोयल, संस्थान के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, फैक्ल्टी मैम्बर्स तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारीगणों ने संस्थान के प्रागण में अनेक वृक्षों का रोपण किया। रोपित किए गये वृक्षों में अधिकांश फूल देने वाले पौधे, छायादार वृक्ष तथा फल वाले पौधे भी रोपित किए गये। प्रमुख वृक्ष पीपल, पिलखुन, जामुन आदि थे। इस अवसर पर बोलते हुए सी0ए0 अनुज गोयल ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षों से ही पृथ्वी पर मानव जीवन संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को यथा संभव प्रत्येक अवसर पर पौधों को रोपित करके उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने वर्तमान कोविड-19 की विषम परिस्थितियों का जिक्र करते हुए ऐसे समय में पर्यावरण सुरक्षा से जीवन रक्षा की ओर सभी का ध्यानाकर्षण भी किया। संस्थान की निदेशिका-श्रीमति पूनम गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि वृक्षों से हमारे जीवन की सभी आवश्यकाताएं परिपूर्ण होती हैं। आज की आधुनिकता की आपाधापी में पौधों का विनाश हो रहा है जिनको अधिक से अधिक संरक्षित किया जाना चाहिए तभी मानव संस्कृति अक्षुण रह सकती है। वनों के अंधाधुध विनाश के कारण आज हमें जल्दी-जल्दी वृक्षारोपण समारोह आयेजित करने चाहिए तभी हम अपने आप को संरक्षित रह पायेंगें। अंत में उन्होने सभी उपस्थित लोगों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और समारोह की समाप्ति की घोषणा की।
रिलायबल इन्स्टीटयूट् ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलोजी प्रागण में वृक्षों का रोपण