गाज़ियाबाद। चौधरी छबीलदास की होनहार छात्र यशिका शर्मा ने स्कूल का नाम किया रोशन छबीलदास पब्लिक स्कूल की होनहार छात्र कक्षा तीन की छात्रा यशिका शर्मा ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया। सभी विषयों में अच्छे नंबर लेकर यशिका शर्मा ने नाही अपना नाम अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया है। यह सुनकर प्रिंसिपल अनुपम सिंह ने भी यशिका शर्मा को बधाई दी और ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें यही शुभकामनाएं दी प्रिंसिपल ने यशिका शर्मा को आशीर्वाद प्रदान किया।
होनहार छात्रा यशिका शर्मा ने किया स्कूल का नाम रोशन