सिख संगत ने की दशमेश वाटिका के सौंदर्य करण की शुरुआत

 गाज़ियाबाद। समस्त सिख संगत ने की दशमेश वाटिका के सौंदर्य करण की शुरुआत वाटिका में एक निशान साहिब लगाकर साथ में सैकड़ों पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गाजियाबाद के सभी सिख संगत एकजुट हुई और एक संकल्प के साथ इस स्थान को 10 गुरु जी की याद में एक शानदार वाटिका बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वह सभी सम्मानित संगत सभी गुरुद्वारों के प्रधान गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह सरदार एसपी सिंह इंदरजीत सिंह टीटू गुरप्रीत सिंह रम्मी एचपी सिंह ओबरॉय रविंद्र जोली  हरप्रीत जग्गी  जगमोहन सिंह मनजीत सेठी पूर्व पार्षद  लवली कौर दलजीत सिंह टिम्मी  जागेश्वर जग्गी इंदरप्रीत मोहन पाल जगमीत सिंह गगन सिंह जगतार सिंह भाटी जोगिंदर सिंह  बग्गू गुलशन बाबरी धर्मेंद्र सोहल रविंद्र सग्गू मनजीत सिंह अमरजीत सिंह हैप्पी कमलजीत सिंह सिक्का भूपेंद्र जस डॉक्टर रे की श्रीमती रितु कौर।

 कार्यक्रम में गाजियाबाद से साहिबाबाद के सभी गुरुद्वारों के प्रधान मौजूद रहे।सरदार मंजीत सिंह ने सभी जिन्होंने इस वाटिका के लिए संघर्ष किया उन सभी को बधाई , धन्यवाद दिया।

गुरप्रीत सिंह रमी को खालसा हेल्प इंटरनेशनल को इसे और सुंदर बनाने की  जिम्मेदारी सौंपी रमी ने ऐलान किया संगत के बीच में कहां आप सब के सहयोग से इसको बहुत अच्छा बनाने का प्रयास किया जाएगा।

गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंदरजीत टीटू ने कहा हम सब मिलकर इस को एक सुंदर चीज बनाएंगे और उन्होंने सभी का स्वागत किया सभी का धन्यवाद दिया

सभा को संबोधित करने वालों में एसपी सिंह ओबरॉय जगमोहन सिंह रविंद्र जोली  एसपी सिंह सभी ने अपने संबोधन में समाज के हित के लिए कार्य करने की आवाज उठाई, समाज एकजुट होकर इसी तरह अभी भी फैसले लेता रहेगा।