गाज़ियाबाद। जीपीए की शिकायत का सज्ञान ले जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के दो निजी स्कूलो से तीन दिन के अंदर जबाब मांगा है। लगभग डेढ़ वर्ष से बंद स्कूलों की मनमानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं और अब स्वयं स्थानीय प्रसाशन ने इन्हें नोटिस जारी करने शुरू कर दिये हैं। इस कड़ी में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रवि दत्त शर्मा जी ने शास्त्री नगर स्तिथ नेहरू वर्ल्ड स्कूल से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल फीस को लेकर दिये गये। आदेश का पालन न करने करने के लिये तलब किया, साथ ही इस बिंदु पर भी विशेष बल दिया कि स्कूल इस आपदा काल में अभिभावकों के कार्यालय में सम्पर्क कर उनके द्वारा पाई जाने वाली पगार के विषय मे जानकारी लेने की कोशिश कर रहा है जो कि उनकी निजता के अधिकार का हनन है। वहीं दूसरी और गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार को भी नोटिस भेज कर उनके द्वारा कुछ विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास से वंचित करने एवं फ़ीस आदि के विषय में इन विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा दिये गये आदेश का पालन करने के लिऐ निर्देशित किया गया और सभी बिन्दुओ पर तीन दिन के अंदर जबाब मांगा गया है।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि डी .आई. ओ. एस द्वारा निजी स्कूलों पर शासनेदेशो के उलघ्न और अभिभावको के शोषण के खिलाफ सख्त कार्यवाई कर निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाई जाएगी।
जीपीए की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो स्कूलो से मांगा तीन दिन के अंदर जबाब