गाजियाबाद l महानगर के यशस्वी अध्यक्ष आदरणीय श्री संजीव शर्मा जी के नेतृत्व में गाजियाबाद महानगर के प्रभारी आदरणीय श्री महेंद्र सिंह धनोरिया जी की गरिमामय उपस्थिति में महानगर महामंत्री आदरणीय श्री पप्पू पहलवान जी, महानगर उपाध्यक्ष आदरणीय श्री बॉबी त्यागी जी, महानगर उपाध्यक्ष व इस कार्यक्रम की संयोजक बहन श्रीमती रनिता सिंह जी ,श्री राजीव अग्रवाल जी एवं डाक्टर ऋचा भदौरिया जी की उपस्थिति में दुर्गा भाभी चौक नवयुग मार्केट से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुर्गा भाभी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई जो चौपला होते हुए घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर उनको माल्यार्पण कर घण्टा घर पर समापन किया गया ।डा ऋचा भदौरिया जी ने
टीकाकरण जन जागरूकता अभियान को बहुत ही सुंदर तरीके से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया ।महामारी को दूर करने का केवल एक ही उपाय है वह है टीकाकरण।