गाज़ियाबाद। जीपीए की शिकायत का सज्ञान लेकर जिले के नामी स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल , राजनगर एक्सटेंशन , संस्कार वर्ल्ड स्कूल , एनएच - 24, और सेंट थॉमस स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा बच्चो की ऑन लाइन क्लास बंद करने एवम अगली क्लास में प्रमोट नही करने की और आर्थिक रूप से सक्षम नही होने पर भी फीस माफी पर विचार नही करने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई। जिसका तत्काल सज्ञान लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीनों स्कूलो को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुये तीन दिन के अंदर कार्यलय में जबाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया गया, साथ ही तत्काल छात्र / छत्राओ की ऑन लाइन क्लास शरू करने के लिए स्कूल को सख्त फोन भी किया गया। जिस पर सेंट थोमस स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा शिकायतकर्ता अभिभावक के दोनों बच्चों की ऑन लाइन क्लास शरू कर दी गई । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहे है और शिकायत मिलती ही तत्काल स्कूलो को नोटिस जारी कर और स्कूल प्रशासन से फोन पर वार्ता कर समस्या का समाधान करने की पुरजोर कोशिश कर रहे है, जो अत्यंत सरहानीय है जिला विद्यालय निरीक्षक को निजी स्कूलों की मनमानी लूट पर लगाम लगाने और जारी आदेश को लागू कराने के लिये जिलाधिकारी और प्रदेश सरकार की तरफ से खुली छूट मिले तो और भी सार्थक परिणाम सामने आ सकते है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला विद्यालय निरीक्षक की सकारात्मक पहल और पेरेंट्स की शिकायत पर त्वरित निर्देश जारी करने के लिए आभार जताया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन स्कूल को नोटिस भेज मंगा जबाब