इंदिरापुरम में 6 गलियों में नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का शिलान्यास

 गाज़ियाबाद।  न्यायखण्ड 3 इंदिरापुरम में 6 गलियों में नाली और इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य शिलान्यास विधायक साहिबाबाद विधानसभा श्री सुनील कुमार शर्मा ने किया।  न्याय खंड 3 इलाके में करीब 38 लाख रुपए की लागत से यह कार्य कराया जाएगा विधायक सुनील शर्मा ने नारियल फोड़कर इस कार्य की शुरुआत की । विधायक जी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मुझसे मिलकर क्षेत्र की गलियों के निर्माण की मांग की थी।  इसके बाद इस निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया।  गलियों के निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाए जाने के बाद स्थानीय लोगों को सड़कों के गड्ढों से मुक्ति मिल सकेगी, साथ ही कॉलोनी की सफाई व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।  न्याय खंड 3 की सभी गलियों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि साहिबाबाद की एक-एक कॉलोनी की गली का विकास करवाना उनकी जिम्मेदारी है।  पिछले कुछ समय मैं कोरोनावायरस चलते विकास कार्य रुक गए थे।  अब दोबारा तेजी से पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधायक श्री सुनील कुमार शर्मा ने लोगों से कोरोना से बचने और मास्क लगाने की अपील भी की।  इस दौरान स्थानीय लोगों ने ज्ञान खंड 4 में सरकारी अस्पताल के लिए जमीन मिलने पर विधायक श्री सुनील शर्मा का जोरदार स्वागत किया और उन्हें अस्पताल की जमीन के लिए बधाई भी दी। इस दौरान पार्षद निर्मला त्यागी, जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी पुष्कर सिंह राजेंद्र नेगी ईश्वर दत्त पुष्कर कुमार इलम सिंह विक्रम सिंह दिगंबर नेगी कुंदन राणा नवीन शर्मा अनुज त्यागी, सलेक चंद त्यागी, अभिषेक त्यागी, सुषमा गंगवार, पूजा तिवारी,परमोद तिवारी, संजीव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।