गाज़ियाबाद। जागृति विहार डिस्पेंसरी के सामने वाला पार्क जोकि लगभग 20 वर्षो से अविकसित था साथ ही कूड़े से भरा रहता था महापौर आशा शर्मा जी उक्त पार्क में पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया साथ ही पार्क को विकसित कराया जिसमे नगर निगम उद्यान विभाग की पूरी टीम ने पूरे जोरो के साथ पार्क को साफ सुथरा ओर सुंदर बनाने का कार्य किया,उक्त पार्क पर बहुत पहले से विवाद था स्थानीय कुछ लोग उसका प्रयोग अपने कार्य के लिए कर रहे थे इसी कारण वहां गंदगी का अंबार रहता था और कुछ लोग उसको विकसित करना चाहते थे इस विवाद को आज खत्म कर निगम ने पार्क को सुंदर बनाया और अतिक्रमण मुक्त भी कराया,जिसके लिए स्थानीय मंडल अध्यक्ष, स्थानीय पार्षदों ने एवं स्थानीय लोगो ने महापौर जी जोरो शोरो से माला अर्पण कर पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद प्रकट किया,इसी के साथ महापौर जी ने सभी लोगो से एक एक फल दार, छाया दार, एवं ऑक्सिजन देने वाला पौधा लगवाया ओर उस पौधे को पालने की जिमेदारी भी उन्ही लोगो को सोंपी।
गोद ली डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण, जाना महापौर ने हाल
प्रदेश सरकार के नेतृत्व में शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केन्द्र गोद लेने थे जिसमें महापौर आशा शर्मा जी द्वारा जागृति विहार संजय नगर नवीन समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र गोद ली गयी,जिसका महापौर जी द्वारा पूर्व में भी निरीक्षण किया गया था जिसमे महापौर जी द्वारा पँखे, एयर कंडीशनर, बैंच, एवं वाटर कूलर लगवाया गया लेकिन उसी दिन डिस्पेंसरी के सामने के पार्क की हालत बहुत खराब थी जिसको ठीक करने के आदेश तत्काल में दिए थे और आज वहाँ कार्य भी शुरू किया गया।
आज महापौर जी द्वारा दोबारा डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया गया और देखा गयी सभी चीजें सुचारू रूप से चल रही है के नही, जिसमे सभी कार्य सुचारू रूप से चलता मिला,लोगो द्वारा बच्चो की वैक्सीन के कार्ड नाहज मिलने की शिकायत की गई जिसमें सम्बंधित डॉ द्वारा बताया गया कि जिले स्तर पर कार्ड नही आ रहे है जैसे ही आएंगे सभी को बुलाकर दे दिए जाएंगे।
इस दौरान वरिष्ठ नेता अमर दत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा,पार्षद मोहन सिंह रावत,पार्षद कपिल शर्मा,अपर नगर आयुक्त राज नारायण पांडे, उद्यान अधिकारी डॉ अनुज सिंह, जे ई दिनेश शर्मा,मोनू त्यागी,रिषभ तिवारी, हरिदत्त जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।