18 जुलाई को होगा “डॉ. कुँअर बेचैन-यादों के झरोखों से” कार्यक्रम का आयोजन

ग़ाज़ियाबाद। आगामी रविवार 18 जुलाई को भारतीय समय अनुसार सांय 7 बजे (ऑस्ट्रेलिया समय अनुसार सांय 11:30 बजे एवं न्यूयार्क समय अनुसार प्रात: 9:30 बजे) हरप्रसाद शास्त्री चैरिटेबल ट्रस्ट एवं साहित्य प्रेमी मंडल (दिल्ली) के तत्वावधान में “डॉ. कुँअर बेचैन-यादों के झरोखों से” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश एवं विदेश के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ हरिओम पंवार, डॉ. प्रवीण शुक्ला एवं डॉ. चेतन आनंद सम्मिलित होंगे। इसी के साथ डॉ. बेचैन जी के परिवार से सुश्री वंदना कुँअर रायजादा (सुपुत्री), प्रगीत कुँअर (सुपुत्र) एवं डॉ. भावना कुँअर (पुत्रवधू) भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा करेंगे। संचालन डॉ. प्रवीण शुक्ला एवं सुश्री मधु शर्मा, न्यूयार्क से संयुक्त रूप से करेंगीं। प्रारंभ में हरप्रसाद शास्त्री ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा सभी का स्वागत एवं अन्त में हरप्रसाद शास्त्री ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार धन्यवाद ज्ञापन देंगे।

फेसबुक लाइव के लिये कृपया निम्न लिंक पर  क्लिक करें- ttps://www.facebook.com/groups/223784616124907/