गाज़ियाबाद। ग्राम रईस पुर में जनसंघ के संस्थापक स्वदेशी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । उसके उपरांत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री आशु वर्मा जी पूर्व महापौर गाजियाबाद नगर निगम उपस्थित रहे। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला। एक देश में दो निशान, दो प्रधान दो विधान के नारे की व्याख्या की और वृक्षों की महत्वता पर अपना ज्ञान प्रेषित किया कि वृक्ष हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं। यह हमें ऑक्सीजन के साथ साथ हमारे वातावरण को शुद्ध करने काम करते हैं। इनसे हमें जड़ी - बूटी, औषधि, छाया, फल आदि प्राप्त होते हैं । सभी से आह्वान किया कि सभी एकत्रित होकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें । यह कार्यक्रम जो 6 जुलाई तक चल रहा है। इसमें सभी बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष श्री अमित रंजन मंडल महामंत्री संजय कौशिक, मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मंडल मंत्री संदीप चौधरी, आईटी संयोजक अक्षय अग्रवाल, बी के एस पाल व समाजसेविका विनीता पाल उपस्थित रहे।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया