जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन स्कूलो को भेजे दिशा निर्देश पालन करने का पत्र

गाज़ियाबाद।  जीपीए द्वारा निजी स्कूलों द्वारा शासनादेश की बार -बार  अवहेलना कर छात्र / की ऑन लाइन क्लास बंद करने , परीक्षा परिणाम रोकने और अगली क्लास में प्रमोट करने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारी से की जा रही है। जिस पर अभी कुछ दिन पहले भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 6 स्कूलो को नोटिस जारी किया गया था, अब एक बार फिर तीन स्कूलो को दिशा निर्देश पालन करने का पत्र भेजा गया है। जिसमे डी. ए .वी  स्कूल ब्रज विहार को बच्चो को ऑन लाइन क्लास शरू करने और पठन -पाठन से किसी भी दशा में वंचित न करने एवं के. डी. बी स्कूल ,कविनगर और छबील दास स्कूल पटेल नगर को आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख्ते हुये फीस माफ करने के लिए पत्र भेजा गया है।  अब अभिभावको को प्रतीक्षा है कि क्या स्कूल डी. आई. ओ. एस कार्यलय द्वारा भेजे गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।   गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने पत्र जारी करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक का आभार जताया है।