गाज़ियाबाद।लोहा मंडी मुर्गा मार्केट नगर निगम द्वारा बिना सुचना दिए बुलडोजर चलाया गया। लोहा मंडी मुर्गा मार्केट के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। 40 साल पुरानी मुर्गा मार्केट के व्यापारियों का कहना है नगर निगम ने बिना बताए बुलडोजर चला दिया। कई व्यापारियों का नगर निगम अधिकारियों ने नुकसान किया तथा इस कार्यवाही से पक्षी मारे गए है। मार्केट के प्रधान रामपाल जी का कहना है कि अब हम कहां जाएं इस तोड़फोड़ से नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलाई जाने पर मुर्गा मार्केट के व्यापारियों में रोष व्याप्त है और उनका रोजगार छिन गया है। पीड़ितों ने कहा है कि अब हम जाएं तो हम जाएं कहां, अगर यह मार्केट दोबारा से नहीं लगाई गई तो व्यापारी भव्य आंदोलन करेंगे । जब तक हमें रोजगार नहीं मिलता हम अपनी मार्केट में ही बैठे रहेंगे।
लोहा मंडी मुर्गा मार्केट में नगर निगम द्वारा बिना सुचना दिए बुलडोजर चलाया