उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक आयोजित

 गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला अध्यक्ष के निवास पर आहूत की गई । बैठक में करोना कॉल मैं जिन साथियों ने अपनी जान गवाई उनको श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात कुछ देर बाद विधिवत बैठक प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने की । बैठक में जिला कार्यकारिणी को और सक्रिय करने पर विचार किया गया।  सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराएं।

  मांगें निम्न प्रकार हैं -

1- लॉकडाउन पीरियड के बिजली बिल माफ किए जाएं। 

2- लॉक डाउन पीरियड की बैंक ई0एम0 आई 0 का ब्याज माफ किया जाए।

3-  नगर निगम गाजियाबाद द्वारा हाउस टैक्स वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए ।

4- करोना से जिन व्यापारियों का देहांत हुआ है उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायतार्थ रूप 1000000 रुपए व उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए ।

5- व्यापारियों का उत्पीड़न जिन विभागों द्वारा किया जा रहा है उन पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए।

 जिससे व्यापारियों का विश्वास उत्तर प्रदेश सरकार में फिर से पुणे स्थापित हो सके। इस अवसर पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुशील मित्तल, जितेंद्र सिंघल, विधानसभा अध्यक्ष गाजियाबाद लक्ष्मण कुमार गुप्ता, मुरादनगर अध्यक्ष कुंवर शहजाद चौधरी, साहिबाबाद अध्यक्ष विकास अग्रवाल, युवा अध्यक्ष आकाश कटियार, आशीष शर्मा, राकेश गुसाईं, अमित गर्ग, प्रेमचंद तायल, राजीव गुप्ता आदि ने भाग लिया।