साहिबाबाद विधायक ने जीडीए में उपाध्यक्ष एवं सभी अधिकारियों के साथ की बैठक

गाज़ियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र के तुलसी निकेतन, इन्द्रापुरम, राजनगर एक्सटेंशन के पार्षद के साथ जीडीए में उपाध्यक्ष एवं सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। 

सुनील कुमार शर्मा विधायक ने जीडीए उपाध्यक्ष एवं सभी अधिकारियों के साथ सभी पार्षद, मण्डल अध्यक्ष के साथ समस्या सुनी। जिसमें सभी पार्षदों एवं मण्डल अध्यक्ष ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इन्द्रापुरम के पार्षदों ने क्षेत्र में हो रहे अंहिसा खण्ड, न्याय खण्ड अतिक्रमण, स्ट्रीट लाईट, जलभराव, साफ-सफाई की समस्या से अवगत कराया एवं सीआईएसएफ रोड़ के निर्माण जल्द से जल्द हो इससे भी अवगत कराया। 

राजनगर एक्सटेंशन में सामुदायिक भवन, सफाई, पानी एवं सड़को के निर्माण के लिए अवगत कराया। वहीं तुलसी निकेतन एवं नन्दग्राम टंकी के पास जर्जर मकानों की समस्या से भी अवगत कराया, बाॅम्बे काॅलोनी में सड़क निर्माण की समस्या भी रखी एवं क्षेत्रों में होने वाले नये विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। 

सभी पार्षदों एवं मण्डल अध्यक्ष ने अपने वार्ड की समस्या रखी। जैसे साफ-सफाई, नाले की सफाई, सड़को का निर्माण जिसे अधिकारियों ने गम्भीरता से सुना। जीडीए उपाध्यक्ष ने सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद एवं सभी पार्षदों को आश्वासन दिया कि आगामी 3 महीने में सभी समस्याओं से निजात दिलाया जायेगा। 




इस मौके पर कुलदीप कसाना मंडल अध्यक्ष विनोद कसाना पार्षद, संजीव त्यागी पार्षद, अजय शुक्ला मंडल अध्यक्ष, मंजुला गुप्ता पार्षद, अभिनव जैन पार्षद, मीना भंडारी पार्षद, सुनीता देवी पार्षद, वीरेंद्र त्यागी पार्षद, प्रेम त्यागी वरिष्ठ भाजपा नेता, सुनीता नागपाल पार्षद, डब्बी पहलवान, हरीश चंद्र शर्मा कार्यालय प्रभारी आदि मौजूद रहे।