गाजियाबाद। विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष दीप गौतम और मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा के अटक प्रयास से विकलांग कैलाश को व्हीलचेयर मुहैया कराई विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश गाजियाबाद महानगर कार्यकारिणी के महानगर अध्यक्ष दीप गौतम जी और महानगर मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा जी के निरंतर प्रयास से मकान नंबर 509 शिब्बन पुरा में निवास करने वाले कैलाश भाई को व्हील चेयर का प्रबंध करवाया। क्योंकि भाई के ब्रेन हेमरेज के कारण दोनों पैर बेकार हो चुके हैं और उनको आश्वासन दिया कि अगर किसी भी चीज की जरूरत या कोई परेशानी हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। महानगर मंत्री अरविंद कुमार तिवारी जी महानगर संयोजक मंत्री श्रीमती राम जानकी जी महानगर वार्ड मंडल प्रभारी राकेश जी महानगर वार्ड नंबर 9 की कार्यकारिणी भी शामिल रही।
विश्व हिंदू महासंघ ने विकलांग कैलाश को व्हीलचेयर मुहैया कराई