गाज़ियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल एवं चार्मस कैसल प्रा लि द्वारा निशुल्क वैक्सीन कैम्प का आयोजन चार्म्स केस्टल सोसायटी क्लब हाउस ,राजनगर एक्सटेंसन में किया गया जिसका शुभारंभ अजय सिंबल बालकिशन गुप्ता व पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी द्वारा किया गया यह कैम्प कल दिनांक 25 जून को भी चलेगा ।
स्थानीय लोग उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवा रहे हैं। वैक्सीन 18 साल से लेकर 45 साल तक व 45 साल से अधिक आयु वालों के भी लग रही हैं।
उदघाटन करते हुए पंडित अशोक भारतीय ने प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के कुशल नेत्रत्व में वैक्सीनेशन का विश्व रिकार्ड बनने पर बधाई दी।
बालकिशन गुप्ता ने केन्द्र सरकार से वैक्सीनेशन को ऐसी ही रफ्तार से चलाते रहने की मांग की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय सिंघल राकेश शर्मा ,पंडित अशोक भारतीय बालकिशन गुप्ता प्रदीप चौधरी
डॉक्टर सोनिका शर्मा संदीप त्यागी रसम राजीव त्यागी राज दीपक शर्मा प्रदीप चौधरी कमल शर्मा राजकुमार चौधरी सहित राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारी व चार्मस कैसल प्रा लि के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।