राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर योग के प्रति किया जागरूक

ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,  भारत सरकार) के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में स्वस्थ रहने के लिए योग सबसे अधिक लाभकारी सिद्ध हुआ है लेकिन दुर्भाग्य है कि युवाओ में भी योग के प्रति जागरूकता का इतना प्रचार प्रसार नही है, युवाओ को योग के इतिहास से रूबरू कराने के उद्देश्य से ही इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे युवा खेल खेल में योग के बारे कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकें। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नौ जून से प्रतियोगिता हेतु राज्य स्तर पर पंजीकरण शुरू कर दिए गए थे जिसमें इकतीस जनपदों के पाँच सौ से अधिक युवाओ ने अपना पंजीकरण किया था और सोलह जून को ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर तीस प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एक सौ अट्ठारह युवाओ ने अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुलन्दशहर की दिव्या गौड़, द्वितीय स्थान बुलन्दशहर के ही नवनीत गौड़ और तृतीय स्थान ग़ाज़ियाबाद के हर्षित शर्मा ने प्राप्त किया, जिन्हें योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सनोवर खान द्वारा किया गया एवं नेहरू युवा केन्द्र ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए विजेताओ को शुभकामनाएं दी ।