गाज़ियाबाद। निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर महन्त विजय गिरि जी महाराज ने श्री साईं हनुमान मंदिर बाघ भटियारी चौधरी मोड़ गाजियाबाद में रुद्राभिषेक व पूजन किया।उसके बाद ठंडा शरबत व फल धवितरण किया।महंत जी ने बताया कि इस दिन का महत्व दान पुण्य के लिए काफी अधिक बताया गया है। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। अपरा एकादशी व्रत से मनुष्य को अपार खुशियों की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों से मुक्ति मिलती है।और निर्जला का अर्थ निराहार और निर्जल रहकर व्रत करना है। इसके करने से हर प्रकार की मनोरथ सिद्धि होती है। ब्रह्मांड के पालनहार भगवान श्री विष्णु त्रिदेवों में से एक हैं। हर वर्ष भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए लोग कई व्रत करते हैं, जिनमें निर्जला एकादशी का व्रत सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिले और किसी को भी किसी प्रकार की संकट न आए इसलिए रुद्राभिषेक किया गया। इस शुभ अवसर पर आचार्य शीतल शुक्ला, आचार्य अभिषेक पांडे, अजय चोपड़ा, यश शर्मा, हिमांशु पराशर आनंद ठाकुर, शिवम दुबे,सोनू, सभी निर्जला एकादशी पर पूजन किया और प्रसाद वितरण करवाया।
निर्जला एकादशी पर किया रुद्राभिषेक और बांटा शरबत