राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निजी स्कूल पर कार्यवाई के लिये जिलाधिकारी को भेजा पत्र

 गाज़ियाबाद।जीपीए की शिकायत का संज्ञान ले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्यवाई के लिये जिलाधिकारी को भेजा पत्र। 

 गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लगातार अभिभावको के हक की आवाज उठा रही है। अभी कुछ दिन पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल , राजनगर एक्सटेंशन द्वारा छात्र की ऑन लाइन क्लास रोक दी गई थी और सेंट थॉमस स्कूल , इंदिरापुरम द्वारा आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावक द्वारा फीस का कुछ हिस्सा जमा नही कर पाने पर छात्र / छात्रा को अगली क्लास में प्रमोट नही किया गया था। जबकि 4 जुलाई 2020 को अपर मुख्य सचिव श्रीमती अराधना शुक्ला द्वारा दिये गये आदेश में साफ साफ निर्देशित किया गया है कि फीस जमा ना कर पाने की स्थिति में किसी भी अभिभावक की ऑन लाइन क्लास बंद नही की जाएगी और पठन पाठन को बाधित नही किया जाएगा । लेकिन निजी स्कूल लगातर बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद कर आदेशो का सरेआम उलंघन कर रहे है। अभिभावको द्वारा ऑन क्लास बन्द करने और अगली क्लास में प्रमोट नही करने की शिकायत जीपीए से की गई। जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये जीपीए ने बच्चो के अधिकारों की रक्षा के लिए बनी देश की सबसे बड़ी सरकारी संस्था राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षंण आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखा, जिसका सज्ञान ले एन.सी.पी सी. आर ने जिलाधिकारी को स्कूलो पर कार्यवाई और समस्या के अतिशीघ्र निस्तारण करने के लिए पत्र जारी किया है।