डा ऋचा भदौरिया व मंडल अध्यक्ष ने किया लोकतंत्र सैनानी श्री कन्हैया लाल का सम्मान

 गाज़ियाबाद।  भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी के नेतृत्व में एवं महानगर महामंत्री श्री राजेश त्यागी जी के संयोजन में व मंडल अध्यक्ष श्री विनोद त्यागी जी एवं मैं स्वयं डा ऋचा भदौरिया के द्वारा  लोकतंत्र सेनानी श्री कन्हैया लाल जी जो कि सुदामा पुरी क्रासिंग मंडल में रहते हैं , का शाल उड़ाकर व सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह पौधा सम्मान स्वरूप दिया गया इस अवसर पर श्री पप्पू पंडित जी ,सरदारी लाल जी ,महामन्त्री जितेन्द्र यादव जी ,भाई अरून पाल जी उपस्थित रहे ।

लोकतंत्र सेनानी आदरणीय श्री कन्हैया लाल जी से मिल कर आज बहुत प्रसन्नता हुई । उन्होंने डा ऋचा भदौरिया से अपने बहुत सारे अनुभव साझा किये साथ ही बताया कि कांग्रेसियों ने किस प्रकार आपात काल घोषित कर अन्य सभी दलों के कार्यकर्ताओं को जेल में डाल कर कठोर यातनायें दी ।आदरणीय बाबू जी को भी 66 दिन  जेल रह कर यातनाओं को झेलना पड़ा ।