गाज़ियाबाद। जीपीए ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह को श्रीमद्भ भगवद्ग गीता एवं तुलसी का पौधा भेंट कर किया स्वागत।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा गाजियाबाद जिले के नये जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर शिष्टाचार भेंट कर श्रीमद्भ भगवद्ग गीता एवं पवित्र तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है जिले के नये जिलाधिकारी शिक्षा के मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाते हुये प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गये आदेशो को सख्ती से निजी स्कूलों पर लागू करा कोरोना महामारी के कारण पिछले लगभग 15 महीनो से बंद निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको से ऑनलाइन क्लास देकर कॉम्पोजिट फीस के नाम पर वसूली जा रही पूरी फीस के मुद्दे का निस्तारण कर अभिभावको को राहत देंगे। एसोसिएशन की इस भेंट को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योकि जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति ( डी.एफ.आर .सी ) के अध्यक्ष भी जिलाधिकारी ही हैं। इस मौके पर विनय कक्कड़ , कौशलेंद्र सिंह , कौशल ठाकुर , नरेश कसोना , अनिल सिंह , जसवीर रावत , विवेक त्यागी , ललित देव आर्य , सुमित त्यागी, मनीष शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।