जीपीए ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के साहसिक फैसले का किया स्वागत

गाज़ियाबाद।  गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा पिछले एक महीने से लगातार 12वी की बोर्ड परीक्षा रद्द करने को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा था। जिसमे देश के लाखों छात्र - छात्राएं और अभिभावक भाग ले रहे थे। जीपीए द्वारा सोशल मीडिया, खासकर ट्वीटर पर सामूहिक ट्वीट, ज्ञापन, वीडियो आदि के माध्य्म से परीक्षा को रद्द करने की अपील देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी से की गई साथ ही सरकार को छात्र - छत्राओ को अंक देने के फार्मूले का सुझाव भी दिया गया था। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी द्वारा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करनी की आवाज प्रमुखता के साथ अनेक न्यूज चैनल पर भी उठाई गई। जिसके फलस्वरूप कल बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लेकर देश के लाखो विद्यार्थियों और अभिभावको को राहत की सांस दी है। जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने  माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के लाखों विद्यार्थियों एवं अभिभावको के हित में लिये गये इस साहसिक निर्णय का स्वागत करते हुये प्रधानमंत्री जी को विद्यार्थियों और अभिभावको की तरफ से धन्यवाद किया है। साथ ही जीपीए के प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने कहा कि आशा है जिस प्रकार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फ्रंट से लीड कर देश के लाखों विद्यार्थियों और पेरेंट्स के हित मे 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय कर राहत की सांस दी है।इसके लिये आवश्यक है कि सभी प्रदेशों के मुख्य मंत्री और खासकर शिक्षा मंत्री भी इसमें सहयोग दें, राज्य एवं केंद्र सरकार को सही स्तिथि से अवगत कराएं जिससे इस आपदा में निजी स्कूलों के रूप में उभरे शिक्षा माफियाओं को अभिभावको के उत्पीड़न करने के अवसर पर रोक लगाई जा सके।