बुलंदशहर। हनुमान सेना के बैनर तले सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव चौधरी ने मुख्य मंत्री के नाम उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि गांव सेगा जगतपुर तहसील स्याना जिला बुलंदशहर में खेल का मैदान है लेकिन मैदान पर सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से अवैध कब्जा है। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं गुमराह। जिसकी शिकायत आईजीआरएस पर भी की गई हैं। लेकिन कर्मचारियों ने झूठी आख्या लगाकर कहा है कि मैदान की जगह खाली है। कई बार तहसीलदार महोदय सियाना से भी वार्ता की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।अन्य किसी न्यायिक अधिकारी से मौके पर जांच करा कर खेल के मैदान से अवैध कब्जा मुक्त करा कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया जाए और जो भी दोषी पाया जाए उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कर्मचारी को हनुमान सेना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर राजकुमार, गौरव, अनिल कुमार, सौरभ, दीपक कुमार, पवन, राम कुमार, विकास कुमार, राजेन्द्र सिंह, सागर कुमार, अमित चौधरी, हरीश शर्मा, चिराग, ग्राम प्रधान विशाल, अमर पाल सिंह, मयंक, प्रशांत, रिंकू, हरेन्द्र, आदि उपस्थित थे।
खिलाड़ियों का हौसला गिरा रहे हैं सरकारी कर्मचारी - शिव चौधरी