भोजन वितरित कर राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया

 गाज़ियाबाद। प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा चड्ढा ने कहा कि आज पूरा देश सादगी और लोगों की सेवा कर राहुल गांधी जी के जन्मदिन को मना रहा है। स्वयं राहुल गांधी जी ने कोरोना महामारी को देखते  सभी कांग्रेसियों से कहा था कि मेरे जन्मदिन को केक काटकर बैनर लगाकर या फिर धूमधाम से मनाया जाए बल्कि जो कोरोना महामारी से  मृत्यु हुई है, उनसे मिला जाए। लोगों को दवाई मुहैया कराई जाए और असहाय और निर्धन लोगों को भोजन वितरित किया जाए। इसी को देखते हुए सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन श्री विक्रम पांडे जी ने पूरे प्रदेश में राहुल जी के अनुसार उनका जन्मदिन मनाने के दिशा निर्देश जारी किए। इसी क्रम में आज गाजियाबाद सोशल आउटरीच विभाग जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्ता और महानगर अध्यक्ष सिद्दीकी जी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से सादगी के साथ विजयनगर सम्राट चौक पर असहाय और निर्धन लोगों को भोजन वितरित कर अपने नेता आदरणीय राहुल गांधी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है।

 उक्त भोजन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा चड्ढा, प्रदेश सचिव पूनम बहल, प्रदेश  सचिव अमित भारद्वाज ,उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रभारी वसीम कुरेशी और अल्पसंख्यक कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एहसान अली जी मौजूद रहे।

सोशल आउटरीच विभाग के प्रदेश सचिव पूनम बहल जी ने अपने निवास के पास विजयनगर सम्राट चौक में सभी के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों को भोजन वितरित किया।

इस अवसर पर पूजा चड्ढा और पूनम बहल ने संयुक्त रूप से लोगों को बताया कि हम सब को गर्व है कि हम राहुल गांधी जी के नेतृत्व में काम करते हैं। मैंने पहले भी राहुल गांधी जी का जन्मदिन महिला कांग्रेस की नेता होते हुए जनपद में बहुत धूमधाम से मनाया है। मैं किसी भी परिस्थिति में रही लेकिन राहुल गांधी जी का जन्मदिन को मैंने पुराने बस अड्डे चौराहे पर हमेशा हर्ष और उल्लास के साथ मनाने का काम किया है। लेकिन इस बार हमारे नेता विक्रम पांडे जी ने राहुल गांधी जी के अनुसार दिशा निर्देश जारी किए हैं कि लोगों को भोजन कराया जाए। उसी के अनुसार आज हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं आउटरीच विभाग पूरे पूरे दिन लोगों की सेवा करने के अपने कार्यों को जारी रखेगा।

 सोशल आउटरीच विभाग के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गुप्त और महानगर अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से कहा राहुल गांधी जी हमें सत्य की राजनीति करने की प्रेरणा प्रदान करते हैं। आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारा नेता झूठा नहीं बल्कि सच्चा है।  हम लगातार कांग्रेस पार्टी के लोग लोगों की सेवा करने का काम कर रहे हैं।

अल्पसंख्यक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष एहसान अली  ने कहा कि अल्पसंख्यक मानकर अल्पसंख्यक कांग्रेस हमेशा अपने नेताओं के निर्देशानुसार काम करती रही और आगे भी करती रहेगी ।

प्रदेश सचिव अमित भारद्वाज और सोशल मीडिया सह प्रभारी वसीम कुरेशी  ने संयुक्त रूप से लोगों को भोजन वितरित करते हुए कहा कि आगे भी हम लोग लोगों की सेवा में लगे रहेंगे। कांग्रेस के लोग जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पीसीसी मेंबर सुरेंद्र शर्मा, उज्जवल गर्ग युवा नेता, राजा खान, इमरान भाई, शाहिद, सोहेल खान, वकील अब्बास शकील अब्बासी, राशिद सैफी, अक्षय बहल न, प्रदीप बहल, रेशमा करिश्मा, अनुज, पंकज अमित आदि लोग  मौजूद रहे।