30 वर्षो अविकसित पार्क को गया किया विकसित = महापौर

गाज़ियाबाद।  पार्षद निशा चौधरी जी के वार्ड 18 एच ब्लॉक 3मंजिला के सामने शास्त्री नगर में 30 वर्षो से अविकसित पार्क को विकसित कर महापौर आशा शर्मा जी ने नारियल फोड़ कर लोकार्पण किया जिसमें पार्क की बाउंड्री वाल, मिट्टी भराव का कार्य,फुटपाथ का कार्य एवं रंगाई पुताई के कार्य कर सौन्दर्यकरण किया गया है।यह कार्य करना के लिए नामित पार्षद अर्चना सिंह जी द्वारा लगातार महापौर जी को अवगत कराया जा रहा था साथ ही स्थानीय लोगो मे रोष था कि 30 वर्षो में पार्क विकसित नही किया गया ,बार बार हो रही लोगो की पीड़ा को नामित पार्षद अर्चना जी ने महापौर जी को इस कार्य को करने के लिए प्रेरित किया और महापौर जी ने इस पार्क के कार्य को आज पूर्ण करा कर लोकार्पण कर स्थानीय लोगो को समर्पित किया है जिसके लिए स्थानीय लोगों ने,नामित पार्षद अर्चना सिंह एवं पार्षदपति अनुज चौधरी जी ने धन्यवाद प्रकट किया।

पार्क में लगवाए जाएंगे फलदार पौधे: महापौर

पार्क के लोकार्पण के साथ साथ महापौर आशा शर्मा जी एवं पार्षद जी ने फल दार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया और उपस्थित सभी लोगो से 1-1 पौधा लगवाया, ओर इसी प्रकार महापौर जी ने निर्देश दिए कि इसी बरसात में इस पार्क में फलदार एवं ऑक्सिजन देने वाले पौधे ही लगाए जाएं एव साथ ही उद्यान अधिकारी डॉक्टर अनुज एवं दिनेश शर्मा जी को अच्छा कार्य करने के लिए सहारा गया।

एच ब्लॉक की पुलिया से भरता है पानी,नही है निकासी,महापौर ने दिए पानी निकासी के निर्देश

3 स्टोरी एच ब्लॉक में हाल ही में एक पुलिया बनायी गयी है जिसके कारण से ब्लॉक में जल निकासी नही होती है स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया की अभी तो बरसात आने वाली है लेकिन बिना बरसात के भी पानी नाले में न जाकर सड़क पर भर रहता है जिसके लिए महापौर जी ने तत्काल संबंधित अधिकारी को फ़ोन वार्ता द्वारा जल निकासी हेतु आदेशित किया ताकि पानी भराव न हो सकें। इस दौरान नामित पार्षद अर्चना सिंह,पार्षद पति अनुज चौधरी, उद्यान अधिकारी डॉक्टर अनुज,जे ई दिनेश शर्मा, व्यापार मंडल से संग्राम सिंह,वंदना जी,रेखा जी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।