रायबरेली।उत्तराखंड सरकार में केबिनेट मंत्री व् सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर रायबरेली आश्रम में महात्मा संगीता बाई जी ने आश्रम के परिसर में और आश्रम के बाहर सड़क के किनारे किनारे , लगभग 25फलदार पोधे लगाए। जिनमे आम, कट हल,जामुन,सहजन,आंवला,चंदन, सागों न,मोगरा,काली तुलसी,पपीता,बेल यह सब पेड़ लगाए। सिर्फ़ पेड़ ही नहीं लगाए गए बल्कि उन पेड़ो की पूरी देख रेख ओर सुरक्षा भी हम आश्रम की तरफ से सतगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी की आज्ञा से करते रहेंगे यह बात बाई जी द्वारा बताई गई।
हर वर्ष हम श्री महाराज की आज्ञा से कई स्थानों पर, और सड़क किनारे पर फलदार ही वृक्ष लगाते हैं और उनकी रेखदेख और सुरक्षा भी करते रहते है। बाई जी ने बताया की पोधो को छोटे बच्चों की तरह पालना पड़ता है, और उनकी पशु ओंसे सुरक्षा भी करनी पड़ती हैं,सिर्फ़ पेड़ लगाकर अपने घर वापस आ जाने से काम नहीं चलता है। हमारी संस्था यह कार्य बखूबी निभाती है। संस्था के सभी संत महात्मा विभिन्न सामाजिक कार्य में प्रशासन को सहयोग करते ही रहते है।