शांति नगर दया फार्म हाउस के मेन रास्ते पर बहुत ही खतरनाक हादसा होने से बचा

  गाज़ियाबाद। शांति नगर दया फार्म हाउस के मेन रास्ते पर बहुत ही खतरनाक हादसा होने से बचा। जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी। शांति नगर दया फार्म हाउस के मेन रास्ते में रणवीर सिंह भाटी  के नाम से सरकारी गल्ले की दुकान है, जिसमें महीने का राशन बांटने के लिए गेहूं एवं चावल ट्रैक्टर के द्वारा आ रहे थे। बारिश होने से रास्ता खराब होने के कारण रास्ता बहुत ज्यादा खराब हो गया। 

 जिससे ट्रैक्टर रास्ते में फंस गया और ट्रैक्टर पलटने से बचा हो सकता है ।वार्ड नंबर 27 आरडब्लूए एवं बीजेपी के कार्यकर्ता एवं शांति नगर क्षेत्र वासियों ने इस रास्ते के लिए  श्रीमान मयंक गोयल जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के माध्यम से  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री वी.के सिंह जी एवं एनएचआई को इस रास्ते को ठीक करवाने के लिए  एवं रास्ते के दोनों तरफ रखे बड़े ट्रांसफॉर्म को हटवाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत कर चुके हैं। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है लगता है जनप्रतिनिधि एवं एनएचआई किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं। वार्ड नंबर 27 शांति नगर के  समस्त क्षेत्रवासियों कि अपने जनप्रतिनिधि एवं एनएचआई से प्रार्थना है कि दया फार्म हाउस वाले रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करवाने का आदेश निर्गत करें अन्यथा यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार जनप्रतिनिधि , सड़क परिवहन मंत्री ,एवं एनएचआई होंगे ।