जीपीए ने मांग की है कि निजी स्कूल फीस का पूरा विवरण बेबसाइट पर अपलोड करें

गाज़ियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा  जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) से सबंद्ध एवं अन्य बोर्डो के जिले के सभी निजी स्कूलों द्वारा छात्र / छत्राओ से वसूली जाने वाली फीस , परीक्षा परिणाम सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सहित उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव श्रीमति अराधना शुक्ला द्वारा 20 मई 2021 को जारी आदेश के अनुसार शिक्षा सत्र 2021/22 में फीस वृद्धि पर रोक एवम अन्य सभी शुल्कों को ट्यूशन फीस से पृथक कर फीस का पूरा विवरण बेबसाइट पर अपलोड करने एवम निजी स्कूलों द्वारा समय सीमा के अंदर अपलोड ना करने पर सीधी मान्यता रद्द करने की संतुति के लिए लिखा गया है। ऐसा करने से निजी स्कूलो का विवरण सार्वजनिक होने से पारदर्शिता आएगी साथ अभिभावको और छात्र / छत्राओ को लाभ मिलेगा ।

 एसोसिएशन की अध्यक्ष  सीमा त्यागी ने बताया कि सीबीएसई से सबंद्ध एवं अन्य बोर्डो के  निजी स्कूलों को दसवीं और बारहवी के बीते तीन वर्ष के परिणाम,स्कूल की जानकारी के साथ प्रधानाचार्य के बारे में विवरण इसमें प्रधानाचार्य का नाम शेक्षिक योग्यता सहित दसवीं , बारहवी के तीन वर्ष के परिणाम का सम्पूर्ण विवरण एप्लीकेशन नंबर ,स्कूल कोड पता सहित ईमेल आईडी फोन नंबर को भी अपलोड करना होगा, साथ ही स्कूलो को सोसाइटी पंजीकरण , भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र, फीस स्ट्रक्चर , विद्यालय का एरिया कक्षाओं की संख्या व आकर , कम्प्यूटर लैब व प्रयोगशाला की संख्या , नेंट की सुविधा ,छात्र / छत्राओ के लिए उपलब्ध सौचालय सहित मान्यता प्रमाण पत्र बेबसाइट पर अपलोड करना होगा जीपीए की अध्यक्ष  ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है कि दी गई समय सीमा के अंदर समस्त जानकारी का विवरण वेबसाइट पर अपलोड ना करने वाले निजी स्कूलों पर सीधी कार्यवाई करते हुये शासन को मान्यता रद्द करने की संतुति की जाये।