गाज़ियाबाद। हरनंदी कहिन पत्रिका के संपादक व पर्यावरण के सचेतक प्रशांत वत्स मंगलवार रात्रि सर्वोदय अस्पताल में कोरोना वायरस से जंग हार गए और अपनों व परिजनों को रोता बिलखता छोड़ परमात्मा के निज धाम प्रस्थान कर गए l प्रशांत जी के निधन से उनके परिजन व सभी साथी शोक संतप्त है l आनन्द धारा समाचार पत्र दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमात्मा के श्री चरणों में प्रार्थना करता है l साथ ही ऐसे दुःखद समय में परिवार के लोगों परमात्मा दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें l
हरनंदी कहिन पत्रिका के संपादक प्रशांत वत्स का निधन